Thursday, October 31, 2013

एक अजीब अंदेशा


एक अजीब अंदेशा 

मुझे महसूस हो रहा था .
आंखे भी फरक रही थी .
और बिल्ली भी रास्ता काट रही थी .
रात को कुत्ते के रोने की आवाज से
सहसा मुझे लग रहा था .
की कुछ होने वाला है .


अभी-अभी तूफान गुजरी थी .
हर तरफ बर्बादी का मंजर था .
उजड़े हुए छत उखड़े से पेड़ .
अभी भी वैसे ही थे .
साथ ही था एक श्मशानी सन्नाटा .
अचानक मन उचट रहा था
की जरुर कुछ होने वाला है .


चौक पर दोस्तों के साथ
हाथ मे अखबार लिए
रैली पर चर्चा कर रहा था .
और बगल से गुजरता प्रचार गाड़ी
मुझसे अच्छा समझा रहा था .
उस गाड़ी से निकलता आवाज
मन में हलचल मचा रहा था
की शायद कुछ होने वाला है .


रैलियों का प्रतिस्पर्धा हो रहा था
जिला सम्मेलन राज्य सम्मलेन
ये वो ऐसा वैसा पहले जैसा
बोरा भर के रुपया उझला रहा था .
कहीं टोपी की चमचमाहट दिख रही थी
तो कहीं कंधे पे गेरुआ चादर नजर आ रहा था .
इस टोपी और चादर को देख कर
वाकई मुझे लग रहा था
की निश्चय कुछ होने वाला है .

Monday, October 28, 2013

एक और खजाना मिलने के आसार , नवंबर में होगी खुदाई

बलिराजगढ़ में नवंबर मे शुरू होगी खुदाई 

मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड में मौजूद ऐतिहासिक स्थल बलिराजगढ़ में नवंबर के मध्य से खुदाई शुरू हो जायेगी | हालाँकि अभी इसकी तारीख तय नही की गयी है | भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई ) पटना सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद मदन सिंह चौहान ने बताया की बलिराजगढ़ क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर बहुत ऊँचा है इस वजह से यहाँ खुदाई करने मे काफी कठिनाई आती है | 
ज्ञात हो की इससे पहले भी यहाँ खुदाई की गयी है जिसमे शुंग कॉल के टेराकोटा बर्तन और कई कलाकृतियाँ मिली है जिससे यह स्पस्ट हो जाता है की इस स्थल पर पौराणिक कॉल की संस्कृति के अवशेष दफ़न हैं , जिन्हें एक्सपोज करने की जरुरत है |