पधारने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
यहाँ आपको मधुबनी के उन शख्शियत के बारे में जानकारियां मिलेगी जिनके वजह से आज मधुबनी अपने आपको गौरान्वित महसूस करता है पधारने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
फिर मैथिल ने अमेरिका में लहराया देश का परचम
मास्टर इन फाइनेंसियल मैथेमेटिक्स में अमेरिका स्थित कोलंबिया विश्वविद्यालय के भारतीय छात्रों में जयनगर, मधुबनी के मनीष कुमार ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर जिला सहित मिथिला का नाम रौशन किया है .
मनीष कुमार ने NSIT दिल्ली विश्वविद्यालय से BE कंप्यूटर साइंस से की थी. उन्होंने बताया की उनकी सफलता में पीता डॉ उमाकांत झा तथा माता किरण झा मामा नविन चंद्र झा सहित परिवार के लोगों ने भरपूर सहयोग किया .मनीष के माता पीता सहित परिवार के लोगों में हर्ष व्याप्त है ||

ग्रामीण अंचल में पले बढ़े एवं शिक्षा ग्रहण किए प्रखंड के सिसवा बरही गांव निवासी मध्य वर्गीय किसान चंद नारायण यादव के पुत्र सत्यवीर कुमार ने जेईई की एडवांस परीक्षा 2013 में सफलता अर्जित कर गांव ही नहीं जिले का नाम रौशन किया है। सत्यवीर का ऑल इंडिया रैंकिंग 8847 एवं ओ.बी.सी. , एन.सी.एल. रैंकिंग 1040 है। द्वितीय प्रयास में सत्यवीर ने यह सफलता प्राप्त की है। उसके माता पिता एवं परिजनों में हर्ष का महौल है। ग्रामीण सत्यवीर की सफलता पर गौरवान्वित दिख रहे हैं। सत्यवीर ने माध्यमिक की परीक्षा स्थानीय श्री कृष्ण यादव उच्च विद्यालय बरही फुलपरास से वर्ष 2010 में 83.2 प्रतिशत अंक के साथ पास की थी। इंटर की परीक्षा उसने पटना अवस्थित एफ.एन.एस. एकेडमी से वर्ष 2012 में 70.4 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ पास की थी। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी उसने कोटा में पढ़ाई कर पूरी की थी। अपनी सफलता का श्रेय उसने माता पिता के सहयोगात्मक रवैये एवं गुरूजनों के उचित मार्ग दर्शन के साथ अपने चाचा सूर्य नारायण यादव को दिया है।


मधुबनी : आऊ पिया हमर नगरी सहित आधा दर्जन मैथिली फिल्मों में विभिन्न भूमिका में नजर आने वाले मंगलानंद झा ने लाइफ ओके टीवी चैनल पर प्रसारित सावधान इंडिया की कड़ी में ऊंची उड़ान नामक एक घंटे की फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर का अभिनय कर कला के क्षेत्र में कामयाबी हासिल की है। जिले के राजनगर थाना के मंगरौनी गांव निवासी 30 वर्षीय मंगलानंद झा कहते हैं कि डायरेक्टर संतोष बादल द्वारा तैयार ऊंची उड़ान में वे एक पुलिस इंस्पेक्टर का अभिनय किया है। सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म एक ऐसी महिला पुलिस पदाधिकारी से जुड़ी है जो अपनी सहेली के दुष्कर्मियों को सजा दिलाकर दम लेती है। इसके अलावा श्री झा भारत भाग्य विधाता नामक हिन्दी फिल्म में आतंकवादी की भूमिका में नजर आएंगे। जुर्म का जाल, रमौल वाली भौजी, पोंगा पंडित सहित अन्य धारावाहिक में श्री झा की काफी सराहा गया है।