अगर आपको
- छात्रावस्था में विद्यालय में पानी पीने से मना कर दिया जाये. फिर भी आप अपने वर्ग में सदैव प्रथम रहे|
- यदि आपने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पी-एच. डी. तथा डी एस-सी , कोलंबिया विश्वविद्यालय से एल. एल. डी. तथा उस्मानिया विश्वविद्यालय से डी. लिट. की उपाधि हासिल हो.
फिर भी ,
बैरिस्टर होते हुए भी आपको कचहरी का स्टाफ पानी पिलाने से मना कर दे!
आपके अंदर काम करने वाले चपरासी आपके द्वारा छुए गए फ़ाइल को "चिमटा" से पकड़ कर उठाये !
जाति मालूम होने पर रिक्शावाला आपको बीच रास्ते मे उतार दे |
आपकी जाति के कारण आपको कोई मकानमालिक किराया पर रखने से मना कर दे |
तो आप घबराएंगे नहीं क्योंकि
बाबा साहब डा० भीमराव आंबेडकर जी ने यही यातनाएं सह कर हमारे संविधान की रचना की !
आज तक के इतिहास में इनके जितनी डिग्रियां किसी भी भारतीय ने नहीं प्राप्त किया है |
आज भारत अगर वाकई किसी का ऋणी है तो वो है बाबा साहब डा० भीमराव आंबेडकर !
No comments:
Post a Comment