एस एम् एस सेवा पाने के लिए क्या है जरुरी
रेल यात्रियों को IRCTC पर अपना मोबाईल पंजीकृत कराना होगा . विभाग की ओर से एक e-form एस एम् एस के जरिये यात्री के मोबाइल पर भेजा जायेगा . इसे मोबाईल में डाऊनलोड करना होगा . इसके अलावा एस एम् एस सेवा से जुडी निजी मोबाईल कंपनी की मदद से मोबाईल पर "ई-पर्स" रखना होगा, जिससे यात्रियों को कूपन खरीद कर एडवांस में पैसे जमा करने होंगे .
एस एम् एस से कैसे बुक करें टिकट
रिजर्वेशन फॉर्म की तरह ही यात्री को मोबाईल के बोक्स में जाकर अपना नाम , यात्रिओं की संख्या , कहाँ से कहाँ तक, श्रेणी आदि जानकारी भरकर रेलवे को एस एम् एस करना होगा . इसके जवाब में रेलवे की ओर से आने वाले एस एम् एस पर ओके करना होगा . ओके करते ही यात्री के ई पर्स से पैसा कट जायेगा और रेलवे से आने वाले दूसरे एस एम् एस को उसका टिकट माना जाएगा .
No comments:
Post a Comment