Monday, October 28, 2013

एक और खजाना मिलने के आसार , नवंबर में होगी खुदाई

बलिराजगढ़ में नवंबर मे शुरू होगी खुदाई 

मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड में मौजूद ऐतिहासिक स्थल बलिराजगढ़ में नवंबर के मध्य से खुदाई शुरू हो जायेगी | हालाँकि अभी इसकी तारीख तय नही की गयी है | भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई ) पटना सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद मदन सिंह चौहान ने बताया की बलिराजगढ़ क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर बहुत ऊँचा है इस वजह से यहाँ खुदाई करने मे काफी कठिनाई आती है | 
ज्ञात हो की इससे पहले भी यहाँ खुदाई की गयी है जिसमे शुंग कॉल के टेराकोटा बर्तन और कई कलाकृतियाँ मिली है जिससे यह स्पस्ट हो जाता है की इस स्थल पर पौराणिक कॉल की संस्कृति के अवशेष दफ़न हैं , जिन्हें एक्सपोज करने की जरुरत है |

No comments:

Post a Comment