Thursday, October 31, 2013

एक अजीब अंदेशा


एक अजीब अंदेशा 

मुझे महसूस हो रहा था .
आंखे भी फरक रही थी .
और बिल्ली भी रास्ता काट रही थी .
रात को कुत्ते के रोने की आवाज से
सहसा मुझे लग रहा था .
की कुछ होने वाला है .


अभी-अभी तूफान गुजरी थी .
हर तरफ बर्बादी का मंजर था .
उजड़े हुए छत उखड़े से पेड़ .
अभी भी वैसे ही थे .
साथ ही था एक श्मशानी सन्नाटा .
अचानक मन उचट रहा था
की जरुर कुछ होने वाला है .


चौक पर दोस्तों के साथ
हाथ मे अखबार लिए
रैली पर चर्चा कर रहा था .
और बगल से गुजरता प्रचार गाड़ी
मुझसे अच्छा समझा रहा था .
उस गाड़ी से निकलता आवाज
मन में हलचल मचा रहा था
की शायद कुछ होने वाला है .


रैलियों का प्रतिस्पर्धा हो रहा था
जिला सम्मेलन राज्य सम्मलेन
ये वो ऐसा वैसा पहले जैसा
बोरा भर के रुपया उझला रहा था .
कहीं टोपी की चमचमाहट दिख रही थी
तो कहीं कंधे पे गेरुआ चादर नजर आ रहा था .
इस टोपी और चादर को देख कर
वाकई मुझे लग रहा था
की निश्चय कुछ होने वाला है .

Monday, October 28, 2013

एक और खजाना मिलने के आसार , नवंबर में होगी खुदाई

बलिराजगढ़ में नवंबर मे शुरू होगी खुदाई 

मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड में मौजूद ऐतिहासिक स्थल बलिराजगढ़ में नवंबर के मध्य से खुदाई शुरू हो जायेगी | हालाँकि अभी इसकी तारीख तय नही की गयी है | भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई ) पटना सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद मदन सिंह चौहान ने बताया की बलिराजगढ़ क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर बहुत ऊँचा है इस वजह से यहाँ खुदाई करने मे काफी कठिनाई आती है | 
ज्ञात हो की इससे पहले भी यहाँ खुदाई की गयी है जिसमे शुंग कॉल के टेराकोटा बर्तन और कई कलाकृतियाँ मिली है जिससे यह स्पस्ट हो जाता है की इस स्थल पर पौराणिक कॉल की संस्कृति के अवशेष दफ़न हैं , जिन्हें एक्सपोज करने की जरुरत है |

Monday, August 19, 2013

मिथिलाक ब्रह्म पूजा

मिथिला में शदियों स ब्रह्म पूजा केर विशेष महत्व अछि . दू दिन तक होमय वाला एहि विशेष पूजा अत्यंत नियम निष्ठा एवं श्रद्धा स करल जायत अछि . एहि पूजनोत्सव में समस्त कुलदेवी कुलदेवता संग ब्रह्म बाबा एवं विषहर भगवान के सेहो अराधल जायत अछि . कुलदेव कुलदेवता भगत पर आबि के पीड़ित के कल्याण करैत छथिन एवं सकल जन के कल्याण करैत छथिन . उत्सुकता कौतुहल एवं सजीव श्रद्धा के अद्वितीय अनुभव होयत अछि .


















Thursday, August 15, 2013

अभी सुबह हुई नहीं है

अभी सुबह हुई नहीं है .

अभी अभी घोर अंधियारे को
चिर के एक आभा फैली है .
पर लगता है अभी सुबह हुई नहीं है .

अभी निशाचर मौजूद हैं शाखाओं पर
और झाडियों के पीछे घात लगाये .
निडर पथिक चल पड़ा है मंजिलों को
पर लगता है अभी सुबह हुई नहीं है .

कहीं दूर अभी भी गिदरों की भभकी गूंज रही है .
और टीले पर गिद्ध भी मंडरा रहा है .
अब इस अडिग पथिक को कौन बताये
की सुबह अभी हुई नहीं है .

चाँद भी अब चांदनी को समेट रहा है .
तारा भी आवरण को लपेट रहा है .
सियार अभी भी राह पथिक की देख रहा है .
क्या वाकई अभी सुबह हुई नहीं है .

चमगादरों की फरफराहट
झींगुरों की झुनझुनाहट
नदी किनारे के बरगद से आ रही है .
अब मान भी जाओ पथिक की सुबह हुई नहीं है .

Wednesday, August 14, 2013

फर्ज भारती के पुत्र होने का

फर्ज भारती के पुत्र होने का ...


पन्द्रह अगस्त की पूर्व संध्या पर
दो आंखे दो हाथ और
एक खंडहर सा जिस्म
खुद को लपेटे गुदरी में
धो रही थी कुछ कपड़ो को
नलके पे सड़क किनारे
उसके आँखों में आंसू देख
सवाल उठे मेरे मन में
हिम्मत ही ना हुई
की पूछ लूँ और पोछ दूँ
बस मैं खड़ा रहा और
उस भारती को देखता रहा
उस कपड़े पर जब मेरी नजर पड़ी
चौंक उठा सहसा ये देख कर
की ये तो वही स्कुल ड्रेस है
जो सरकार मुफ्त में देती है
इनके बच्चो को
मगर क्या ये वाकई मुफ्त होता है ?
पूछ लिया मैं उस हिंद की नारी से .
तो गुस्साई , किस ने कहा मुफ्त में ?
दो सौ रूपये दिए किरानी को
आय वाला कागज बनाने को .
चार सौर रूपये दिए टेलर को
बेटे के नाप का सिलाने को .
बनिए से गहना पर लिया है .
दस टका महीने का दिया है .
कल है पन्द्रह अगस्त .
स्कुल में मिठाई बंटेगा .
सारे बच्चे स्कुल ड्रेस में जायेंगे .
हम अपने भारत को भी
एक झंडा दिलाएंगे .
प्रभात फेरी में इस बार
वही तो स्कुल का बैनर थामेगा .
फर्ज भारती के पुत्र होने का
इस बार वो निभाएगा .
कहती हुई वह उठी गर्व से
और फैला दिया कपड़े को दिवार पर .
मैं भी वहाँ से निकल घर को आया .
घर आते ही मेघ जोड़ से गुर्राया .
झमाझम झमाझम बरस रही है .
सबके मन को वर्षा आज हरष रही है .
पर भारती तो बस धुप के लिए तरस रही है .
सोंच रहा हूँ वर्षा आज सारी रात ना हो जाये .
और भारती की मन की मन में बात ना रह जाये .

Tuesday, August 13, 2013

इनकलाबी रोटी

इनकलाबी रोटी :

आज फिर एक चिंगारी उठी .
उठी , इतना भी नहीं ....
की शोला बन जाये .
आज फिर लगी नसें फरफराने .
लगी , इतना भी नहीं की
लहू उबल का बाहर आ जाये .
आज फिर कुछ करने की तमन्ना हुई .
हुई , इतना भी नहीं की
सर पे कफ़न होठों पर इन्कलाब आ जाये .
चलो फिर कोशिश करता हूँ .
दिल को चूल्हा ,
धरकन को तवा बनाता हूँ .
इरादों के जलावन में .
हौसले का चिंगारी लगता हूँ .
शायद तभी वतनपरस्ती
की रोटी पकेगी .
भूख तो बहुत है .
और मेवे भी बिखरे पड़े हैं .
इधर उधर .
पर भूख तो मेरी
उसी इंकलाबी रोटी से मिटेगी .
----मुकेश  पंजियार 

Sunday, August 11, 2013

बोलबम - यात्रा जयनगर से कपिलेश्वर स्थान की .

फोटो गैलरी : बोलबम - यात्रा जयनगर से कपिलेश्वर स्थान की .
















Sunday, July 14, 2013

अब जेनरल टिकट भी एस एम् एस से


एस एम् एस सेवा पाने के लिए क्या है जरुरी 

रेल यात्रियों को IRCTC पर अपना मोबाईल पंजीकृत कराना होगा . विभाग की ओर से एक e-form एस एम् एस के जरिये यात्री के मोबाइल पर भेजा जायेगा . इसे मोबाईल में डाऊनलोड करना होगा . इसके अलावा एस एम् एस सेवा से जुडी निजी मोबाईल कंपनी की मदद से मोबाईल पर "ई-पर्स" रखना होगा, जिससे यात्रियों को कूपन खरीद कर एडवांस में पैसे जमा करने होंगे . 

एस एम् एस से कैसे बुक करें टिकट 

रिजर्वेशन फॉर्म की तरह ही यात्री को मोबाईल के बोक्स में जाकर अपना नाम , यात्रिओं की संख्या , कहाँ से कहाँ तक, श्रेणी आदि जानकारी भरकर रेलवे को एस एम् एस करना होगा . इसके जवाब में रेलवे की ओर से आने वाले एस एम् एस पर ओके करना होगा . ओके करते ही यात्री के ई पर्स से पैसा कट जायेगा और रेलवे से आने वाले दूसरे एस एम् एस को उसका टिकट माना जाएगा .

टिकट का प्रिंट लेना है जरुरी 

यात्रियों को रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लगी मशीनों पर मोबाईल एस एम् एस को टच करना होगा . इससे मशीन तीन सेकेण्ड के भीतर टिकट का प्रिंट आउट कर देगी . मशीन एक ही बार प्रिंट देगी . यात्रा करने के लिए प्रिंट आउट लेना जरुरी है . हालाँकि रेलवे एस एम् एस को ही वैध टिकट बनाने में काम कर रही है .

Tuesday, July 9, 2013

बदल गयी देवघर में दर्शन एवं पूजन की व्यवस्था




देशभर के मोबाइल धारकों के लिए अच्छी खबर है। श्रावणी मेला 2013 की बदली हुई व्यवस्था की जानकारी उनको घर बैठे मिल जाएगी। उनको बाबा मंदिर से जुड़े एसएमएस को गौर से पढ़ने की जरूरत है। उसके बाद उस सिस्टम के अनुरूप अपनी यात्रा की योजना तैयार कर सकते हैं।

गुरुवार को बीएसएनएल, एयरटेल, वोडाफोन समेत अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों के साथ उपायुक्त सह सचिव मंदिर प्रबंधन बोर्ड राहुल कुमार पुरवार ने बैठक की। उपायुक्त ने कहा कि बाबा की पूजा अर्चना करने देवघर आनेवाले यात्रियों के सुगम दर्शन की जो व्यवस्था की गयी है वह एसएमएस द्वारा मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगी। बता दें कि बदली हुई व्यवस्था में अब आप घर से चलने से पूर्व अपनी पूरी योजना का खाका तैयार कर सकते हैं। हवाई सेवा, ट्रेन, बस या निजी वाहनों से देवघर आनेवाले यात्री टाइम स्लाट के जरिये एक समय सीमा के भीतर अघ्र्या सिस्टम से पूजा करने के बाद निर्धारित समय में घर भी लौट सकते हैं।

कांवर यात्रा कर 12 घंटे या कभी कभी 24 घंटे लाइन में खड़ा रहकर भी निराश होकर लौटनेवाले के लिए तो यह सिस्टम वरदान साबित हो सकता है। क्योंकि एक समय सीमा के भीतर उनका दर्शन सुनिश्चित है। काठगेट वाली स्थिति भी नहीं होगी। लेकिन धैर्य सबसे बड़ी बात होगी।

एनजीओ के साथ भी हुई बैठक

जिला परिषद, नगर निगम के सदस्य, राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के अलावा स्वयंसेवी संगठनों के संग भी उपायुक्त ने बैठक की। नये सिस्टम से उनको अवगत कराया गया व सहयोग की अपील की गयी। कहा गया कि उनके माध्यम से भी इस नई व्यवस्था की जानकारी दी जाय, लोगों को इससे अवगत कराया जाय। चूंकि देवघर के लिए एक नया प्रयोग है और इसमें सबकी सहभागिता आवश्यक है। स्वयंसेवी संगठनों से कहा गया कि वह प्रशासन की ओर से लगाए जा रहे कॉरिडोर में अपनी सेवा से कांवरियों को लाभान्वित करें। बैठक में विधायक सारठ शशांक शेखर भोक्ता, एसडीओ जय ज्योति सामंता, जिप उपाध्यक्ष परिमल सिंह आदि उपस्थित थे।




मेले के दौरान शीघ्र दर्शनम की सुविधा पानेवाले यात्रियों को इंतजार नहीं करना होगा। नेहरू पार्क से सटे संस्कृत पाठशाला में इनके लिए 10 काउंटर तैयार रहेंगे। काउंटर से फार्म प्राप्त करने के बाद यात्री उसे भरेंगे, इसके बाद उसकी प्रक्रिया शुरू होगी। एक हजार रुपये शुल्क जमा करने के बाद बैज मिलेगा। बैज एक्टिवेट कराने के लिए यात्री को खुद कतार में खड़ा होना होगा। शीघ्र दर्शनम की सुविधा पास में समय नहीं होगा। उन्हें तत्काल दर्शन के लिए भेज दिया जाएगा। नेहरू पार्क से ही उन्हें भी कतार में लगना होगा।

न्यू देवघर स्टेशन के निकट बनेगा कॉरिडोर

नेहरू पार्क में यात्रियों का दबाव नहीं बढ़े इसके लिए प्रशासन ने नई व्यवस्था की है। न्यू रेलवे स्टेशन के रास्ते 40 फीट चौड़ी सड़क जिस पर ट्रैफिक का कोई दबाव नहीं होता है वहां 15 हजार लोगों के ठहरने को कॉरिडोर बनाया जाएगा। यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

एक्टिवेशन सेंटर की संख्या 155

सुगम दर्शन में कोई अड़चन न आए इसके लिए एक्टिवेशन सेंटर की संख्या बढ़ाकर 155 कर दी गयी है। उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा 15 सेंटर आपात स्थिति के लिए तैयार रहेंगे।

बता दें कि सरासनी में 90 सेंटर होंगे जबकि संस्कृत पाठशाला, बाघमारा, आरमित्रा में 20-20 एवं जसीडीह बालक मध्य वि. में केंद्र की संख्या पांच होगी। सूचना भवन में उपकरण की आपूर्ति होनी शुरू हो गयी है। 10 जुलाई से न सिर्फ सिस्टम बल्कि ट्रैफिक की नई व्यवस्था भी शुरू कर दी जाएगी।

Thursday, July 4, 2013

यूँ डूबा एक सितारा हमको रौशन कर .

हमारी आन बान शान जिनसे थी मधुबनी की पहचान वो महासुन्दरी देवी आज हम सब के बीच नहीं रही .
जिन्होंने अपने कर्म से अपने मातृभूमि को नहीं पहचान दिलवाई तथा आजीवन कला के लिए समर्पित रहे .
दिनांक 4 जुलाई 2013 को सुबह के 9:35 में इलाज के दौरान हर्ट हॉस्पिटल मधुबनी में वो हम सब को छोड़ कर अनंत यात्रा पर चल पड़ी .

उनके जाने से मधुबनी एवं मिथिला को जो क्षति हुई है उसकी पूर्ति सदियों तक नहीं हो सकेगी .
आज मधुबनी उन्ही की कलाकृति के वजह से जानी जाती है .
92 वर्षीय महासुन्दरी देवी ने 6 बार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर मिथिला एवं मधुबनी का नाम विश्व पटल पर लाया है . साथ ही इसके अलावे महासुन्दरी देवी ने कई राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त किया है .
मिथिला पेंटिंग को प्रोफेशनल बनाने में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा .
हम तो बस परमपिता से यही कामना करेंगे की फिर इन महामाता को इस मिथिला के धरती पर भेंजे .
मिथिला सदैव इनका ऋणी रहेगा .

Monday, June 24, 2013

मगर ये जिन्दा है कहाँ ?



देखिये ये वो तस्वीर है जिसको लेने के लिए अंग्रेज सात समुन्दर पार कर लाखो डॉलर खर्च कर के खिचने आता है.


मगर इनलोगों ये बात नहीं मालूम है की इनलोगों के कारण आज इस देश की विश्व विरादरी मे कितनी बेइज्जती होती है .

मैं कहता हूँ गरीब को जिन्दा रहने का हक क्या है ?
वो जिन्दा रह कर देश और हम जैसे पर बोझ बन जाता है .
उस पर से अगर पिछड़ी जाती का है तो फिर उनको तो एकदम्मे जीना नहीं चाहिए.
मगर एक बात और देखना पड़ेगा ....
अगर ये लोग नहीं रहेंगे तो फिर योजना किस चीज की बनेगी उन्मूलन किस चीज का होगा .
इंदिरा आवास इनके लिए और इनके पैसे से बहुमंजिल मकान बना कर हाकिम रहते है .
अन्त्योदय और लाल कार्ड इनका मगर अनाज डीलर खा खा कर नेहल हो गया.
मनरेगा इनके लिए और करोड़पति प्रोग्राम ऑफिसर बन रहा है .
लोन इनके लिए मगर फायदा बिचौलिया और बैंक मैनेजर को मिल रहा है .
अफ़सोस तो इस बात की है की रेलगाड़ी में भी ये सीट पर बैठने से डरते हैं .
सरकारी कार्यालय में ऐसे खड़े रहते हैं जैसे भीख मांगने आये हो.
खाद के लिए , डीजल के लिए , पम्पसेट के लिए , स्प्रे मशीन के लिए ,
सामाजिक सुरक्षा , लक्ष्मीबाई, वृद्धावस्था पेंशन , कबीर अन्तेयेष्टि इनको मिलना बेहद मुश्किल है और मुझे भी मालूम है की ये सब योजना इनके लिए ही बनी है . मगर मलाई कोई और खा रहा है .
किसी एक ने नहीं सब ने इनको बारी बारी मारा है ,किसी ने पांच साल तो किसी ने पन्द्रह साल मगर फिर भी ये आपको जिन्दा दिख रहे होंगे .
जैसा की सरकार को दीखता है मगर ये जिन्दा है कहाँ ?
ये तो बस साँस लेता हुआ हार मांस का कठपुतली कठपुतला है .
है की नहीं ......................


Saturday, June 22, 2013

कोसी के जलस्तर में वृद्घि, चचरी पुल बहा

नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हुई बारिश के चलते भुतही व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है। इसके चलते कई घाटों पर नाव चलना शुरू हो गया है। जबकि, प्रखंड मुख्यालय को दर्जनों गांव से जोड़ने वाले द्वालख पंचायत के जानकीनगर टोला स्थित चचरी पुल नदी के तेज बहाव मे कट गया। चचरी पुल को नदी ने अपने आगोश में समा लिया। यह चचरी पुल ग्रामीणों ने निजी स्तर पर चंदा इकट्ठा कर पिछले साल ही बनाया था। अब इस पुल के बह जाने से यहां भी नावों का चलना शुरू हो गया है। बाढ़ के शुरुआती समय में ही चचरी पुल बहने से ग्रामीण काफी हतोत्साहित हैं। द्वालख पंचायत के पूर्व मुखिया दुर्गानन्द झा के अलावा ग्रामीण विनीत कुमार झा, सरोज कुमार, वैद्यनाथ झा, देवानंद झा, महारुद्र झा, वीरेंद्र झा, लालमोहन झा, संतोष यादव, राजकुमार झा, जीवकांत झा, वाल्मीकि सदाय, देबू झा, बलराम झा, चंद्रकांत झा आदि ने कहा कि अब नाव के इंतजार में यहां घंटों बैठना पड़ेगा। इससे खासकर बच्चों, बूढ़ों व महिलाओं को काफी परेशानी होगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल से होकर रोजाना इलाके के दर्जनों गांवों के लोग आवागमन करते हैं। मगर अब भारी परेशानी झेलनी होगी। इसके बावजूद किसी नेता या अफसर की नजर नहीं है। सरकार व प्रशासन इस इलाके को भूल ही गया है। चुनाव के दौरान वोट मांगने के लिए यहां नेता आते हैं। पर किसी ने आजतक यहां के विकास के बारे में गंभीरता नहीं दिखाई है। लोगों ने यहां स्थायी पुल निर्माण की मांग की है।

Tuesday, May 7, 2013

आपन कर्त्तव्य

आपन कर्तव्य के एहसास कराबैत हम्मर एक टा रचना ...

यौ सूतक छी किया जागू ने !
हमरा संगे कदम बढ़ाबू ने !
हम सब पढली गाछक निच्चा !
आबो त स्कुल बनाबू ने !
यौ सुतल किया छी जागू ने !

लाज होई यै कनिया के !
गाछी दिशा जाय में !
निर्मल ग्राम योजनाक लाभ उठा क !
आपन शौचालय बनाबू ने !
यौ सुतल किया छी जागू ने !

आपन गाम क बिचौलिया सब स
आब त अहाँ बचाबू ने
इनरा अबास के पाई सीधे !
लाभार्थी के भेटाबू ने !
यौ सुतल किया छी जागू ने !

कम दे डीलर तेल अनाज त !
जिला में फोन लगाबू ने !
सोलर लाईट लेल मुखिया स !
जिला में आवेदन पठाबू ने !
यौ सुतल किया छी जागू ने !

वोटर लिस्ट मे छुटल के सब !
सेहो पता लगाबू ने !
गलती सालती आ छुटल बढल के !
सही फॉर्म भाराबू ने !
यौ सुतल किया छी जागू ने !

गर्भवती महिला के "आशा" स !
समय पर भेट कराबू ने !
बुदरुक के पड़े टिका समय पर !
आंगनबाड़ी में पता लगाबू ने !
यौ सुतल किया छी जागू ने !
हमरा संगे कदम बढ़ाबू ने !

कोनों तरहक दिक्कत होय त
"जिज्ञासा" के फोन लगाबू ने !
0612-2233333 नंबर के
आपन मोबाईल पर दाबू ने !
रचनाकार ---- मुकेश पंजियार
जागरूक मैथिल - विकसित मिथिला

Friday, April 19, 2013

हम्मर बात हमरे भाषा में

हम्मर बात हमरे भाषा में 
देखिये जेना मैथिली आ हिंदी हमरा लोग का भाषा है ओन्हैते इहो हमरा लोग का एगो जरसी भाषा हुआ !
आ दुन्नु से बेसी मेहनत लगता है ई भाषा मे लिखे मे !
त आगा सुनिए .....

अरे नहीं मानिए भाई हमरी बतिया !

हम तो ठहरे अधजल गगरी !
तनी मनी त छलकबे करेंगे !
अभी कुच्छे देर पहिले बिजली कहीं और चली गयी !
तो हमारी मिसेज हमको अँधेरा मे देख लालटेन जला इस "टिपटिपिया" के बगल मे रख दी आ बोली की झूठो का खाली भर दिन टिपटिपाते रहते है, कुछ फायदों होता है की नहीं !
अब भाई मुझे आपसे बतियाना था सो मैंने अपने मुंह पर फेविकोल लगा लिया और फेर से टिपटिपाने लगा !
लालटेन को देख कर कुछ याद आया तो पहुलका लिखलाहा सब मेटा दिया और नबका उपदेश लिखने लगे !
अगर सुनना हो तो कोमेंट कर के बोलियेगा !
न ही त काहे ला झूठो के मच्छर से कटवा कटवा कर लिखेंगे !
मगर बात है बहुत मजेदार मिंटो फ्रेस की तरह !


देरी के लिए एक हाथ से माफ़ी मांगते हैं !
का है ना की दोसर हाथ से मच्छरों ना मारना पड़ता है !
अब देखिये इस बैज्ञानिक सब का कमाल सौसे इंसानियत को खतम करने का हथियार बना लिया है मोदा एगो मच्छर के खात्मा ई बैज्ञानिकबा सब से नहीं हुआ है |
दक्षिण भारत मे एगो साइकिल पर लील टिनोपाल बेचे बाला पर ई मच्छर के वजह से एतना बड़का पैसा वाला बन गया की दू साल पहिले केतना दून करोड के कंपनी का मालिक बन गया !
ना ही पहिचा
ने !
अरे उहे मैक्सो का मालिक जो पहिले उजाला बनाया और फेर मैक्सो !
पन्द्रह हजार से धंधा इसटाट किया था !
आ आज हमको लगता है की पैसो गिनने के लिए अलग से आदमी सब रखले होगा !
आ एगे हमरे बगल का राम खेलावन है जिसको पान दोकान खोलने मे एक लाख लग गिया !
आ उहो कोनों कम बरका जासर नहीं है !
जासर काहे का ?
अरे भाई जब कोनों कुमार लड़का बियाह लक्चीयैल मे दोकान खोलेगा त ओकर मतलब समझाबे पड़ेगा का आप सब बुद्धिमान लोग को !
अरे दहेज के लिए भाई ! बिहा होने वाला है एक लाख फसाया है तो पांच लाख कमैबो करेगा ना !
खैर छोड़िये हम त ट्रेक से चेंजे हो गए ! आ असल मुद्दा त छोड़ दिए भाई !
अच्छा पहिले इतना पढ़ लीजिए आ नीक लगेगा त बोलियेगा त आरो मैन बात सब बजेंगे !