Wednesday, April 3, 2013

तालाब से मिली प्राचीन मूर्ति

तालाब से मिली प्राचीन मूर्ति 
दिनांक 2फरवरी 2010 को मधुबनी जिला के मरुकिया पंचायत के पुर्वारी टोल मे एक तालाब की उराही हो रही थी ! इसी दौरान मजदूरों को लगभग 4.5 फीट की एक अति प्राचीन चतुर्भुज भगवान विष्णु की मूर्ति मिली ! सामाजिक प्रयास से एक अर्धनिर्मित झोपड़े मे भगवान विष्णु के इस विलक्षण मूर्ति को दिनांक 7 फरवरी 2010 को  स्थापित कर दिया गया ! बहुत बड़ा महायज्ञ का आयोजन किया गया दूर दूर से साधू संत और श्रद्धालु भक्त दर्शन को आयें !
मगर आज झोपड़ीनुमा मंदिर की सुधि लेने वाला कोई नहीं है ! समय के साथ भक्तों का आना भी कम होता गया और स्थानीय लोगों के क्रियाशीलता के कारण ये मंदिर अपने अस्तित्व को बचाए हुए है !

भक्तों के उदासीनता के कारण आज इस अतिदुर्लभ भगवान विष्णु के मंदिर का दयनीय स्थिति है ! यदि आप इस प्रतिमा का दर्शन नहीं कियें है तो एक बार अवश्य जाएँ !


मंदिर तक जाने का मार्ग ---
मधुबनी से - भड्चौरा- मरुकिया

No comments:

Post a Comment